– सरस्वती ज्ञान मंदिर का वार्षिकोत्सव

झांसी। जनपद के गुमनावारा पिछोर स्थित सरस्वती ज्ञान मन्दिर जू० हा० स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी, झाँसी जेलर डाॅ० सुरेश मिश्र, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव दिनेश प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० रजनी गौतम व डॉ० प्रीति गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० विजय भारद्वाज, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रमोद गुप्ता, होम्योपैथिक फिजिशियन डॉ० धर्मेंद्र खंताल, चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय हिमांशु श्रीवास्तव, बजरंग चौकी प्रभारी सत्य राय, वार्ड नंबर 32 के सभासद विष्णु यादव एवं पूर्व सभासद बादाम सिंह यादव उपस्थित रहे।

प्रारंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यवक्ता समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी द्वारा सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में डॉ संदीप ने कहा सरस्वती ज्ञान मंदिर आज भी सदाचार और नैतिक शिक्षा पर आधारित पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहे हैं। हमारे समाज से आज के समय में संस्कार खोते जा रहे हैं आजकल के बच्चे अपने बड़ों का सम्मान नहीं करते क्योंकि उन्हें पश्चिमी संस्कृति पर आधारित शिक्षा दी जा रही है आज हम सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से देखते हैं विदेशी लोग आकर भारत में सनातन धर्म से प्रभावित होकर हमारी संस्कृति अपना रहे हैं लेकिन हम जो भारत के मूल निवासी हैं वह आधुनिकता की चकाचौंध में डूब कर सारी मर्यादाएं भूलते जा रहे हैं। आज के कार्यक्रम में जिन-जिन छात्रों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिला है मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और सभी छात्रों से कहना चाहता हूं यह वह समय है जब आप कुछ भी कर गुजरने की क्षमता रखते हैं हर छात्र में अपनी अलग विशेषता होती है बस हमें उसे पहचानना है यह जरूरी नहीं कि पढ़ लिख कर सरकारी या अन्य कोई अच्छी नौकरी मिले यदि हमारे अंदर अच्छा खेलने, अच्छा गाने या अन्य कोई प्रतिभा है तो हमें उसे उभारना चाहिए हमारा संगठन समाज सेवा के साथ शिक्षा और खेल क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है आपको किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में शिवम गार्डन के संचालक संतोष यादव, पूर्व अध्यक्ष बीकेडी मानसिंह यादव, पूर्व सभासद संजय कुमार, जितेंद्र दीक्षित, देवेश शर्मा और मोहनलाल संगरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबन्धक रामसेवक यादव, क्षे० प्रबन्धक अशोक कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य खेमचन्द्र धनौरिया, संगीताचार्य हरपाल सिंह यादव एवं समस्त शिक्षकगण का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संदीप नामदेव, उमेश प्रजापति, किरन गौतम, जगबीर सिंह चौहान, मौकम सिंह गुर्जर, जितेंद्र मिश्रा, अनुज प्रताप सिंह, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।