झांसी । 16 फरवरी को ग्वालियर श्योपुरपर कलां खंड के आमान परिवर्तन के अंतर्गत जौरा अलापुर- कैलारस रेलखंड का रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा निरीक्षण किया गया । इस दौरान जौरा- कैलारस के मध्य नवनिर्मित लगभग 13 किलोमीटर ब्राडगेज रेल खंड सहित सभी संस्थापनों का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया I इसके साथ ही इस नवनिर्मित लगभग 13 कि. मी ब्राड गेज लाइन पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का स्पीड ट्रायल भी किया गया । ज्ञात रहे ग्वालियर श्योपुरकलां रेलखंड का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस पर ग्वालियर से सुमावली के मध्य रेलगाड़ी का भी संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही सुमावली से जौरा के मध्य भी रेलसंरक्षा आयुक्त का निरीक्षण हो चुका है।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, झांसी मंडल से मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (जी एंड जी) जे संजय कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I