फाइनेन्स कम्पनी के कारिंदे ने ट्रक रोका, चैंकिंग करते समय खडे ट्रक मे पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
झांसी। जिले के सीपरी बाजार थाना अन्तर्गत लहरगिर्द क्षेत्र में खडे ट्रक में पीछे से चले आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। खड़े ट्रक में मदर डेयरी घी के पैकेट भरे थे। पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारते हुये ट्रक को आगे ले गया जिस बजह से मदर डेयरी गाय का घी व पैकेट सड़क पर फैल गये। यह देख कर वहां अफरातफरी मच गई और लोगों ने फैले हुए घी के पैकटों को जमकर लूटा आलम यह था कि राहगीर बोरियो मे भरकर घी के पेकेट ले गये। घटना स्थल पर मजमा लगा रहा।












