– क्रिकेट में इलैक्ट्रिकल जनरल की टीम विजेता, ललितपुर उप विजेता रही
– रेल कर्मियों के खिलाड़ी ब’चे भी सम्मानित, आयोजक मण्डल को मिले दस हजार
झांसी (बुन्देलखण्ड)। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन के तत्वावधान में चल रहे अंतर्विभागीय रेल कर्मचारियों के खेल प्रतियोगिताओं के महाकुंभ का समापन क्रिकेट के फाइनल मैच के साथ सम्पन्न हो गया। 15 दिन चले इस महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताओं में झांसी मंडल के 40 वर्ष से कम आयु के 771 रेलकर्मियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। क्रिकेट, स्नूकर, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, कबड्डी, कैरम, चैश एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने हुनर दिखाए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विष्णु कांत तिवारी, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधकशशि भूषण सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता विद्युत अनुभव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता निर्मोद कुमार रहे।
समापन पर क्रिकेट का फ ाइनल मैच इलैक्ट्रिकल जनरल व ललितपुर की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीम अन्य टीमों से लगातार चार चार मैच जीतकर फाइनल में पहुंचीं । इलैक्ट्रिकल जनरल ने टॉस जीतकर ललितपुर की टीम को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। ललितपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें जितेंद्र के 26 गेंदों में 7 चौकों की सहायता से 38 शिवकांत के, 29 उदय के, जितेंद्र जूनियर के 26 रनों का योगदान रहा। इलैक्ट्रिकल जनरल के शैलेंद्र ने 3 व आशीष ने 2 विकेट लिये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलैक्ट्रिकल जनरल की टीम ने उतार चढ़ाव के रोमांच के बीच आखिरी बॉल पर 4 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें मनीष देव ने 41 व जयपाल ने 35, नागेंद्र ने 30 रनों का योगदान दिया। विजयी चौका नागेंद्र के बल्ले से निकला। इलैक्ट्रिकल जनरल के जितेंद्र ने 2 विकेट लिये। विजेता टीम को मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने ट्राफ ी भेंट की तथा डिप्टी सीटीआई सुशील लहारिया ने 5100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया। उपविजेता टीम को अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी ने ट्राफ ी प्रदान की। मैच में 202 रन बनाने वाले और 8 विकेट हासिल करने वाले ललितपुर की टीम के शिवकांत मिश्रा मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे ।
इसके अतिरिक्त एथलेटिक्स, कैरम, चैश, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, स्नूकर इत्यादि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न भेंट किये गये। कार्यक्रम में विभिन्न स्तरों पर खेलकूद में नाम रोशन करने वाले रेलकर्मियों के ब’चों को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मंडल अध्यक्ष एचएस चौहान एवं अन्य मंडल पदाधिकारी मो0 शकील, मनोज जाट, नीरज उपाध्याय, पीके स्याल, अशोक त्रिपाठी, पवन झारखडिय़ा, बीके यादव, आईलिन लाल एवं इंस्टीट्यूट के सचिव मुकेश श्रीवास्तव ने अतिथियों को पुष्प व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल मंत्री कामरेड आरएन यादव ने किया। मंडल रेल प्रबंधक ने आयोजक मंडल को सराहनीय कार्य के लिये 10000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया।