– विद्युत कटौती के खिलाफ आंदोलन के मुकदमे में मिली जमानत
झांसी (बुन्देलखण्ड)। चार वर्ष पूर्व विद्युत कटौती के खिलाफ किये गये आंदोलन को लेकर न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान को आत्म समर्पण के 6 घंटे न्यायिक हिरासत के बाद न्यायालय ने जमानत दे दी गयी।
दरअसल, झांसी जिले में विद्युत कटौती को लेकर 11 जून 2013 में पूर्व केन्द्रीप मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान आदि नेताओं ने समर्थकों के साथ बड़ागांव में परीछा थर्मल पावर परियोजना के नजदीक आंदोलन किया था। इस आंदोलन में प्रदीप जैन आदित्य व नावेद खान सहित 14 आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था। इसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान फरार चल रहे थे। जिसमें इलाहाबाद न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। इस मुकदमे में आज सम्बन्धित न्यायालय में नावेद खान ने आत्मसमर्पण कर जमानत की याचिका दायिर की थी। जमानत याचिका को स्वीकार कर 6 घंटे हिरासत में रखने के बाद नावेद खान को जामनत दे दी गई। गौरतलब है कि इस मुकदमें में प्रदीप जैन आदित्य समेत 13 लोगों को पहले ही जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद नावेद खान ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। वह जनसमस्याओं के लिए हर प्रकार का संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। यदि उन्हें इसके लिए अपनी जान भी देनी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे।