झांसी (बुन्देलखण्ड)। महानगर में रात में भीषण शीत लहर में ठिठुरती जिन्दगियों को राहत पहुंचाने के लिए साहू परमार्थ महासभा ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए विविध इलाकों में गरीबों, असहायों और निराश्रितों को कम्बलों का वितरण कर राहत पहुंचायी। जरूरतमंदों ने साहू परमार्थ महासभा द्वारा पहुंचायी गयी राहत पर साधुवाद दिया।
गौरतलब है कि महानगर में शीत लहर में ठिठुरती रातों में चंद कपड़ों में तन ढके सांस ले रही जिन्दगियों को राहत पहुंचाने के लिए साहू परमार्थ महासभा के पदाधिकारी व सदस्यों की टोली निकली और देर रात्रि तक रेलवे स्टेशन, मन्दिरों, सड़क किनारे, चौराहों, जिला चिकित्सालय, दुकानों के बरामदे में $में कड़क ड़ाती सर्दी में कांप रहे लोगों को कम्बल उढ़ा कर राहत पहुंचायी। इनमें से बहुत तो ऐसे बेसहारा थे जो किसी प्रकार चन्द कपड़ों से तन ढकने का प्रयास कर रहे थे और जब उन्हें कम्बल उढ़ाया गया तो गर्मी का एहसास होते ही उनकी आँखें आश्चर्य से खुली रह गयीं। कम्बल को देख कर एक बुजुर्ग महिला की आंखों से खुशी की अश्रुधारा बह निकली और उसने महासभा के अध्यक्ष नरेश साहू का हाथ ही चूम लिया। इस दौरान महासभा के सदस्यों ने बताया कि साहू परमार्थ महासभा इसी तरह समाज सेवा मे तत्पर रहेगी। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक रमेश साहू, अध्यक्ष नरेश साहू, संगठन मंत्री सतीश साहू, राजकुमार साहू, गोपाल साहू, राजेन्द्र साहू गन हाऊस, पूर्व अध्यक्ष भगवती साहू मुन्ना (सीपरी टायर) आदि उपस्थित रहे। अंत में महामंत्री आदित्य साहू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।