– स्टेशन पर लावारिस भटकता बालक मिला
झांसी (बुन्देलखण्ड)। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अमित यादव हमराह आरक्षक धीरज तिवारी के साथ स्टेशन एरिया गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफ ार्म नम्बर 1 के दिल्ली छोर में लगभग 17 वर्षीय लड़की अपने आप को छिपाते हुये घबराई हुयी हालत में दिखाई दी। सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आवेश में आकर अपने घर वालों को बिना बताये घर से भाग आई है। इस पर उक्त लड़की को समझा बुझाकर पोस्ट पर लाकर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम व पता डोली निवासी पिनाहट थाना पिनाहट जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के अदेशानुसार उप निरीक्षक अमित यादव द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाईल्ड लाईन की टीम सदस्य रेखा आर्य को सुपुर्द कर दिया।
आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अमित यादव, रविंद्र सिंह राजावत, राजकुमारी गुर्जर स्टेशन एरिया गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफ ार्म नम्बर 1 के दिल्ली छोर में 9 बर्षीय लड़का घबराते हुए मिला। बालक से सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी मां उसे बार-बार घर से लाकर स्टेशन पर छोड़ देती है। जब भी वह घर पहुंचता मां भाग देती है। उक्त लड़के को समझा बुझाकर पोस्ट पर लाकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चन्दन निवासी राजगढ़ थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताया। इस पर प्रभारी निरीक्षक के अदेशानुसार उप निरीक्षक अमित यादव द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाईल्ड लाईन की टीम सदस्य रेखा आर्य, राखी यादव, श्वेता वर्मा को सुपुर्द किया गया।