पिछले कई माह से था क्रियान्वित, अब विधिवत हुआ उद्घाटन 

झांसी। झांसी रेल मण्डल में पर्यावरण सरंक्षण के अन्तर्गत 6 मार्च को मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरागंना लक्ष्मीबाई झॉसी स्टेशन के नजदीक स्थित पुराने एवं नये रनिग रूम से निकलने वाले आर्गेनिक वेस्ट (सब्जी के छिलके बचा हुआ खाना, अन्य फूड वेस्ट) के निस्तारण हेतु 55 किलोग्राम क्षमता के 2 वायोगैस प्लाण्ट का उदघाटन किया गया ।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक /परिचालन आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एंड एफ) अमित कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण, सुपरवाइजर्स एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है प्रत्येक बायोगैस प्लाण्ट में लगभग 55 किलो तक फूड वेस्ट प्लाण्ट में डालने पर प्रतिदिन औसतन 55 किलों ग्राम बायो गैस तैयार होती है अर्थात कुल 11 किलोग्राम प्रतिदिन बॉयोगैस का उत्पादन होगा जो कि घरेलू गैस का एक अच्छा रिप्लेसमेण्ट या विकल्प है, इससे पर्यावरण सरंक्षण के साथ ही रनिंग कर्मचारियों के लिए प्रतिदिन खाना पकाया जाएगा जिससे रेल्वे किचिन से निकलने पाले वेस्ट से होने वाली गन्दगी से बचाव के साथ लगभग रूपये 1100/-प्रतिदिन की बचत भी होगी। यह झॉसी मण्डल में हरित उर्जा के क्षेत्र में नई उपलब्धि है।

झांसी मंडल के पुराने रनिंग रूम एवं मॉडल रनिंग रूम में कुल दो नग बॉयोगैस प्लांट की स्थापना की गयी है जिसमें प्रत्येक की क्षमता 55 किलोग्राम प्रति दिन फूड बेस्ट से 5.5 किलोग्राम प्रत्येक प्लांट अर्थात 10 किलोग्राम बॉयोगैस का प्रोडक्सन होगा जो कि LPG gas के तुल्य होगा। जिसके तहत कुल लगभग 1000/- रूपये की बचत होगी । इससे किचिन से निकलने वाले बेस्ट से होने वाली गंदगी की भी बचत होगी । गौरतलब है कि यह प्लांट पिछले कई महीनों से संचालित हो रहा था, आज इसका विधिवत उद्घाटन किया गया है।