झांसी। एक ओर देश के प्रधान मंत्री महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चला रहे। वही इस योजना के लाभ से कई महिलाएं वंचित है। जिसके चलते आज महिला दिवस पर समूह की दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की।
गुरुवार को प्रेमनगर क्षेत्र निवासी समूह की दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और उन्होंने ज्ञापन देकर बताया की पीएम आवास योजना अंतर्गत उन्होंने वर्ष 2020 में उन्होंने फार्म भरे थे। लेकिन आज तक किसी को आवास मुहैया नही कराया गया और न ही किसी को आवास बनवाने के लिए लोन दिया गया। जिसके चलते पीड़ितों के घरों की हालत काफी नाजुक है कभी भी टूट सकते है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा की जल्द से जल्द उन्हे योजना का लाभ दिलाया जाए। इस दौरान शारदा, नीतू, विमला, भारती, प्रियंका आदि उपस्थित रही।