– कार्य स्थलों पर सुविधाओं व व्यवस्थाओं को जाना, समस्याओं पर की चर्चा
झांसी (बुन्देलखण्ड)। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल में कर्मचारियों की कार्य स्थल पर स्थिति व सुविधाओं आदि पर फीड बैक लेने मुख्य कार्मिक अधिकारी इलाहाबाद निशा तिवारी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में मण्डल रेल प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारियों से भेंट की। इसके बाद मुख्य कार्मिक अधिकारी ने स्टेशन पहुंच कर अनारक्षित/आरक्षित टिकिट केन्द्र, स्टेशन पर स्थित विविध कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से कार्मिक विभाग से सम्बन्धित सेवाओं की जानकारी कर फीड बैक लिया। उन्होंने अवकाश व कार्य स्थल पर सुविधाओं, व्यवस्थाओं की स्थिति पर चर्चा की। कर्मचारियों के अवकाश का रिकार्ड देख कर से व्यवस्थित करने को निर्देशित किया। उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर अनुपम सक्सेना के कक्ष में कर्मचारियों का रिकार्ड आदि का निरीक्षण किया।
इसके बाद मुख्य कार्मिक अधिकारी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर स्थित ड्राइबर/गार्ड लाबी पर जाकर कर्मचारियों से वार्ता कर कार्य स्थल पर समस्याओं व सुविधाओं के साथ जरूरतों पर चर्चा की। उन्होंने महिला कर्मचारियों से विशेषकर कार्य स्थलों पर सुविधाओं के बारे में जानकारी कर फीड बैक लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा स्टेशन की साफ-सफाई की सराहना की। लॉबी पर निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्मिक अधिकारी इलाहाबाद को उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने आरके शर्मा व सीके चतुर्वेदी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर कर्मचारियों का चन्दा कटौती तत्काल बंद करने, दोनों यूनियनों की सहमति से अनाधिकृत रूप से बंद मकान किराया भत्ता तत्काल लगाए जाने, ए रूट पर १२ घण्टे अमानवीय डयूटी को बंद कररने की मांग की गयी। स्टेशन पर निरीक्षण के बाद मुख्य कार्मिक अधिकारी झांसी से रवाना हो गयीं। निरीक्षण के समय कार्मिक विभ् ााग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।