– कुषाग्र ने खेली 70 रनों की मैच जिताऊ पारी

झांसी। खेल निदेषालय, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सीनियर पुरूश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, झाँसी के खेल परिसर में दिनांक 08.03.2024 को खेले गए फाइनल मैच में कोलम्बस क्रिकेट एकेडमी ने आजाद क्रिकेट एकेडमी टीम को 4 विकेट से हराया। उक्त दोनो टीम के बीच टॉस किया गया, आजाद क्रिकेट एकेडमी टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

फाइनल मैच प्रारम्भ होने से पहले श्री बृजेन्द्र यादव (वरिष्ठ क्रिकेटर) एवं श्री अशोक ओझा द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच आजाद क्रिकेट एकेडमी ने बैटिंग करते हुये, निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहन डेविड ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और अवनीश सचान ने 18 रन व तनिष्क शर्मा ने 28 रनो की पारी खेली। कोलम्बस क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी करते हुये षषांक लिटौरिया ने 2 विकेट एवं धर्मेन्द्र कुषवाहा व कुणाल यादव ने 1-1 विकेट लियें। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलम्बस क्रिकेट एकेडमी टीम 19.4 ओवरों में 6 विकेट 172 रनों बनाकर मैच जीतने के साथ ही खिताब पर कब्जा कर लिया। जिसमें कुशाग्र सिंह ने 70 रन, रघुराज ने 25 रन, नितेश ने 15 (नाबाद) व हर्षित अग्रवाल ने 11 (नाबाद) रनों का योगदान सराहनी रहा। आजाद क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी करतें हुये सात्विक ने 3 विकेट और अंश, अवनीश संचान व अनुष तिवारी ने 1-1 विकेट लिया। आज के मैच के अम्पायर सुमित व हर्ष रहें।

फाइनल मैच समापन के मुख्य अतिथि के रूप में रोहित पाण्डेय (निदेशक माउण्ड लिट्रा जी स्कूल) एवं ओलम्पिक संघ के मण्डलीय संयोजक संजीव सरावगी ने संयुक्त रूप से विजेता/उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच  कुशाग्र सिंह को चुना गया।

इस अवसर पर सुनील कुमार उपक्रीड़ाधिकारी, सुषमा कुमारी, नन्द किशोर, एम0पी0 सिंह, विकास उपाध्याय (एन0आई0एस0), विकास वेंदया, सुमित कुलकर्णी आदि उपस्थित रहें। अन्त में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर, द्वारा अतिथि/खिलाड़ी/अभिभावको/खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।