झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय में आयोजित बेसिक एवं एडवांस रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष स्काउट एवं गाइड अर्चना गुप्ता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने उद्बबोधन में कहा कि रोवर रेंजर को महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए नित्य कार्य करते रहना चाहिए।

प्रादेशिक सहायक स्काउट कमिश्नर प्रदीप गुप्ता ने महिलाओं की समाज में समान भागीदारी पर प्रकाश डाला। अंत में प्रोफेसर एल. सी. साहू ने विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए प्रतिभागियों द्वारा शिविर में की गई शैक्षणिक एवं व्यवहारिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उषा कुशवाहा, बेबी खुशनुमा, डॉक्टर वंदना कुशवाहा, अमित उपाध्याय एवं विभिन्न महाविद्यालय से आए लगभग 40 प्रतिभागी उपस्थित रहे।