झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में झांसी मंडल में दतिया – चिरूला रेल खंड के मध्य दूसरी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का शुभारंभ हुआ।

गौरतलब है कि ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली सिग्नलिंग की अति आधुनिक प्रणाली है। इस आधुनिक प्रणाली से लाइन कैपेसिटी में वृद्धि होगी और परिचालन सुगम होगा। अभी दो स्टेशनों के बीच केवल एक ही गाड़ी का संचालन पूर्ण ब्लॉक पद्धति में हुआ करता है अब ऑटोमेटिक सिगनलिंग से एक ब्लॉक क्षेत्र में अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा । यह कार्य परिचालन विभाग और सिग्नल और दूरसंचार विभाग के बेहतर समन्वय से निर्धारित समय सीमा में कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस दौरान वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर अमित गोयल, उप मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर राहुल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और कर्मी उपस्थित रहे।