झांसी। सहकार भारती का मतदाता जागरूकता अभियान 7 अप्रैल 2024 से झांसी में शुरू किया गया। जिसका शुभारंभ विभाग संयोजक अंचल अरजरिया ने किया इस अवसर पर 20000 पत्रक बांटने का संकल्प लिया गया।

सर्वप्रथम मां भारती एवं सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सहकारिता के क्षेत्र में सहकार भारतीय द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को बताया गया सहकार के क्षेत्र में समितियां के माध्यम से देश भर में 29 करोड लोग जुड़े हुए हैं और कार्य कर रहे हैं पूरे देश भर में यह अभियान प्रारंभ किया गया है सभी राज्यों के सभी जिले इस मतदाता जागरूकता अभियान को लगातार चला रहे हैं। सहकार भारती सहकारी संस्थाओं का प्रखर संगठन है जो सहकारी संस्थाओं के लोकतांत्रिक परिचालन हेतु प्रतिबद्ध है सहकार भारती का ऐसा मानना है चुनाव चाहे आधार स्तरीय सहकारी समिति का हो अथवा राष्ट्र की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था संसद का मताधिकार एक पावन उत्तरदायित्व है और सत प्रतिशत मतदान लोकतंत्र की सेवा है अतः सभी कृपया कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने आसपास के अन्य जनों को भी मताधिकार के लिए प्रेरित करें सहकार भारती के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सहकारी समितियां के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान के अभियान को निरंतर चलाएंगे।

इस अवसर पर झांसी महानगर के अध्यक्ष सतीश राय, महानगर महामंत्री उदय सोनी, ललितपुर के संगठन मंत्री विभूति नारायण चौरसिया, झांसी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी व अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को अपने-अपने जिलों में गति प्रदान करने का निर्णय लिया। संचालन उदय सोनी ने व आभार सतीश राय ने व्यक्त किया।