झांसी। सीमावर्ती मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में सेंदरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहर खा लिया, इसके बाद अपने पिता को फोन कर कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। आनन-फानन में उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

निवाड़ी जिले में सेंदरी थानान्तर्गत रावली तरीचर गांव निवासी 26 वर्षीय मनीष पुत्र सुखनंदन विगत दिवस अपनी पत्नी के साथ घर था। उसके परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम करने गए थे। मौक़ा देख कर मनीष ने विषाक्त खा लिया। इसके बाद पिता को फोन कर कहा कि उसके बच्चो का ध्यान रखना।

मनीष की बिगड़ती हालत देख कर परिजन आनन-फानन में उसे झांसी मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसने विषाक्त क्यों खाया यह स्पष्ट नहीं हो सका। परिवार में मातम पसरा हुआ है।