झांसी। झांसी मीणा समाज ने सर्व सम्मति से दूर दराज से रेलवे की परीक्षा दे कर लौट रहे राजस्थान के मीणा समाज के परिक्षार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन पर मीणा समाज के लोगों को भिन्न-भिन्न ट्रेनों पर निशुल्क खाने की व्यवस्था की सहमति बनी। मीणा समाज द्वारा पिछले 3 दिनों खाने की व्यवस्था लगातार केरला एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, स्वर्ण जयन्ती एक्सप्रेस आदि ट्रेनों पर की जा रही है। मीणा समाज के द्वारा लगभग 1000 परीक्षार्थियों को निशुल्क खाने के पैकेट बांटे गए हैं। बताया गया है कि रेलवे विभाग के परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे राजस्थान के मीणा समाज के युवाओं को निशुल्क खाने के पैकेट देकर न केवल उनकी सहायता की बल्कि उनका उत्साह वर्धन भी किया । इनके इस कार्य को समाज के सभी वर्गो ने सराहा है। इस अवसर पर मीणा समाज के मुकेश मीणा, बुधराम मीणा, नमोनारायण मीणा, रूपराम मीणा, झांसी मंडल के मीणा समाज के कोषाध्यक्ष ल’जाराम मीणा आदि उपस्थित रहे।