केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण

ग्वालियर । 15 अप्रैल को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र कुमार सक्सेना (साइंटिस्ट) के नेतृत्व में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान दो खानपान इकाइयों पर प्लास्टिक की चम्मचों प्रयोग करते पाए जाने पर स्टेशन निदेशक, ग्वालियर द्वारा दोनों स्टालों से 500-500 रु. अर्थदंड के रूप में वसूला गया |

इस निरीक्षण के दौरान पवन शर्मा (नगर निगम ग्वालियर), शुभम साहू (मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर), दीपाली पांडे, रूप सिंह मीणा (सीसीआई ग्वालियर), सुजीत बड़ोनिया (सीनियर सैक्शन इंजीनियर), बलराम मीणा (चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर), शशिकांत (चीफ कैटरिग इंस्पेक्टर), अशोक कुमार (कैटरिंग इंस्पेक्टर) उपस्थित रहे l मंडल में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोकथाम हेतु इस प्रकार के औचक निरीक्षण निरंतर किये जाते हैं |