झांसी /बांदा। रेoसुoबo क्राइम विंग (डी०एण्ड०आई०) झांसी व रेoसुoबo पोस्ट बांदा द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक अवैध टिकट दलाल को अतर्रा रेलवे स्टेशन आरक्षण काउंटर से टिकट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कार्यवाही की।
17 अप्रैल को क्राइम विंग (D&I) सेल, झाँसी व आरपीएफ पोस्ट बांदा द्वारा एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन अतर्रा स्थित PRS काउंटर से टिकटों को बनाकर अवैध रूप से बेचने के आप में पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि वह रेलवे आरक्षण विंडो से टिकटो को बनाकर प्रति व्यक्ति 100 से 200 रुपए अधिक मुनाफा लेकर जरूरतमंद लोगों को बेच देता है । उक्त पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुऐ रे.सु.ब. पोस्ट बांदा पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पकड़े गए आरोपी का नाम कृष्णपाल उर्फ रामबाबू सिंह पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम भिंडौरा, पुलिस थाना तिंदवारी, जिला- बांदा (उत्तर प्रदेश) बताया गया है। उसके पास से
भविष्य यात्रा की 02 तत्काल विंडो टिकट कीमत रु. 2505/- , 03 तत्काल आरक्षण फार्म व 04 आरक्षण फार्म बरामद किए गए।
कार्यवाही करने वाली टीम –
क्राइम विंग(D&I) सेल झाँसी के ASI नवीन कुमार, CT अरुण सिंह राठौर, रेल सुरक्षा बल पोस्ट बांदा के SIPF विक्टर लकरा, CT राहुल सिंह शामिल रहे।