??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

झांसी। विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय संरक्षक देवेंद्र प्रताप तोमर एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 प्रेमपाल सिंह राणा द्वारा झांसी में संगठन के विस्तार हेतु गहन मंथन किया गया। इस दौरान झांसी निवासी राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अंचल अडजरिया को झांसी मण्डल का प्रभारी मनोनीत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक देवेंद्र प्रताप तोमर ने कहा कि संगठन का विस्तारीकरण होना एक महत्वपूर्ण कार्य है और आज अंचल अडजरिया का मंडल प्रभारी के पद पर मनोनयन होने से संगठन को और अधिक गति प्रदान होगी। उन्होंने अंचल से संगठन के हित में कार्य करने की अपेक्षा जताई। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 प्रेमपाल सिंह राणा ने कहा कि संगठन की गतिविधियों को समाज के अंदर बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से आज संगठन के विस्तार किया गया है। आगे भी लगातार संगठन का विस्तारीकरण होगा, पदाधिकारीगण पूरी मजबूती के साथ आमजन की समस्याओं का निराकरण करायेंगे।

इस अवसर नव मनोनीत मंडल प्रभारी अंचल अडजरिया ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ भारत के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनसे जो अपेक्षाएं रखी है, वह उन सारी अपेक्षाओं को पूरा करने में सौ प्रतिशत सफल होंगे। उन्होंने संगठन को प्रगति ओर ले जाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में पदाधिकारियों के समक्ष रखे, जिन पर गहन विचार विमर्श किया गया है। इस अवसर पर शिक्षाविद सुरेंद्र अहलावत, शुभम एवं राजीव गर्ग आदि उपस्थित रहे।