– उमड़ा जन सैलाब, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

– बुंदेलखंड प्रान्त की लड़ाई आगे रहकर लड़ूंगा, जनता लड़ रही मेरा चुनाव : प्रदीप जैन

झांसी। इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने जबरदस्त जनसमूह के साथ गुरुवार को झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर भाजपा के रणनीतिकारों को सोचने को मजबूर कर दिया। नामांकन के अवसर पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रपाल सिंह यादव, अरविन्द वशिष्ठ, आम आदमी पार्टी के अनुराग मिश्रा, बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह सहित कांग्रेस नेता राहुल रिछारिया, सुधांशु त्रिपाठी, इम्तियाज़ हुसैन, मुकेश अग्रवाल, गौरव जैन, रामकुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह यादव, जीतेन्द्र सिंह भदौरिया, अनूप जैन, सीताराम यादव आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन का नामांकन जुलूस लक्ष्मीगेट बाहर प्राचीन काली मंदिर से आरम्भ हुआ। प्रत्याशी ने इससे पहले विभिन्न देवालयों में जाकर देवी देवताओं की आराधना की। जुलूस में झांसी- ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उत्साह के साथ इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस काली माता मंदिर से लक्ष्मी गेट, बड़ा बाजार, मालिनो का तिराहा, बिसाती बाजार , गंधीघर का टपरा, सराफा बाजार से जवाहर चौक पहुंचा यहां पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तदोपरांत सिंधी तिराहा, रानी महल, मिनर्वा चौराहा, अंदर सैयर गेट, गोविंद चौराहा, खुशीपुरा से होते हुये कुंज वाटिका केंद्रीय चुनाव कार्यालय जाकर संपन्न हुआ। जुलूस का जगह जगह प्रदीप जैन को माला पहनाकर लोगों ने स्वागत किया ओर पुष्पवर्षा की।

इसके बाद कचहरी चौराहा पर संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कलेक्ट्रट पहुँचकर प्रदीप जैन आदित्य ने दो सैट में अपना नामांकन दाखिल किया। पूर्व सांसद डा. चंद्रपाल सिंह यादव व पूर्व पार्षद मुकेश अग्रवाल उनके प्रस्तावक रहें । नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदीप जैन ने कहा कि इस बार झाँसी ललितपुर लोकसभा का ये चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है क्योंकि वह मौजूदा भाजपा सांसद की अकर्मण्यता और दूरी से परेशान है जिसके कारण जनता उनसे तंग आ गई है। उन्होंने बुंदेलखंड प्रान्त का समर्थन करते हुए कहा कि वे जीते तो इसका निर्माण कराकर यहां की समस्याओं का अंत करेंगे। सपा नेता व पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदीप के नामांकन में जो हजारों लोग मौजूद हैं वे स्वतः स्फूर्ति होकर आए हैं और झाँसी लोकसभा में परिवर्तन चाहते है। यही गठबंधन प्रत्याशी की जीत का कारण बनेगा।

जुलूस में पूर्व सांसद डा. चंद्रपाल सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री संजीव दरियाबादी, विधायक पृथ्वीपुर नितेंद्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास, सतीश जतारिया, राजेश खेरा, रोशनी यादव (निवाड़ी), विवेक बाजपेई, अनिल बट्टा, राहुल राय, राहुल रिछारिया, मनीराम कुशवाहा, जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजीव रिछारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, नरेश चंद्र बिलहटिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार, भगवान दास कोरी, कुंवर मुकुट सिंह, ललितपुर जिला अध्यक्ष राकेश रजक, प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत, जसपाल सिंह बंटी, राजेंद्र शर्मा, अजय श्रीवास्तव, कन्हैया कपूर, विकास खत्री, सफीक मकरानी अखलाक मकरानी, आफाक मकरानी, समाजवादी पार्टी के नेताओं में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अजय सूद, सिंहव्रत सिंह बबुआ, अरविंद वशिष्ठ, डॉ वीरेंद्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव नगर अध्यक्ष तनवीर आलम, राजेश यादव, आम आदमी पार्टी के नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता जिला अध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष गया दीन कुशवाहा, बलवान सिंह यादव, अफजल हुसैन, रामकुमार शुक्ला, अमीरचंद आर्य, अनिल रिछारिया, विनय उपाध्याय, जगमोहन मिश्रा, आबिद हुसैन, हबीबुर्ररहमान चंदा, आशिया सिददीकी, अफज़ाल हुसैन,इरफान खान, राशि साहू, पार्वती देवी, प्रीति श्रीवास, आशिया सिददीकी, राजेन्द्र राय, जगमोहन मिश्रा, राजेन्द्र रेजा, सीताराम यादव, रामरूप जाटव, वीरेन्द्र कुमार झा, गौरव कंचन, आबिदा खान, आरिफ सलीम, अजय जैन, अखलाक मकरानी, अमीर चंद, गिरजा शंकर राय, हाफिज शहनवाज, हाजी नूर उददीन, हरवंश लाल, हैदर अली, इदरीस खान, इन्दिरा रायकवार, मेवालाल भण्डारिया, किरन साहू, किश्वरजहॉ, सीडी लिटौरिया, मंसूर अली, रईस काजी, महमूद भिश्ती, मुन्नी कनौजिया, प्रदीप गुर्जर, प्रताप रायकवार, आतिफ इमरोज़, कमर राजा, रशीद मंसूरी, रशीद अंसारी, रशीद कुरैशी, राजेश रानी, संजीव चौरसिया, शहनाज, विनय उपाध्याय, नेहा शर्मा, फरीदा, हिना, गुडडो नजमा शाहिन, शहजादी, कल्पना शर्मा और मज़हर अली के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।