झांसी। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबन्ध संस्थान द्वारा होटल सनराइ झांसी में एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि सुधीर श्रीवास्तव उपायुक्त उद्योग ने कहा कि पर्यटन देश के दस प्रमुख उद्योगों में से एक है। पर्यटन के विकास में युवाओं आगे आना चाहिये। विशिष्ट अतिथि संस्थान के डा. चन्द्रशेखर बरूआ द्वारा पर्यटन के सात सूत्र स्वागत, सूचना, सुविधा, सहायता, संरक्षा, सुरक्षा एवं स्व’छता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये पर्यटन उद्योग के विकास पर चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे होटल सनराइज के जनरल मैनेजर एवं पर्यटन विशेषज्ञ प्रदीप कुमार तिवारी ने बुन्देलखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये टूरिस्ट गाइड, टूर आपरेटर, ट्रेवल एजेण्ट एवं टैक्सी ड्राइवरों को सम्बोधित करते हुये बुन्देलखण्ड में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुये उप्र एवं मप्र के पर्यटन विभाग से पर्यटन के गिरते व्यवसाय को मंदी से उबरने का प्रयास करने के लिये कहा। कार्यशाला को संस्थान से आये हुये ज्ञानचन्द्र, विशाल केसरी, सौरभ पाठक ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बीडी पांचाल, कपिल सोनकिया, सोम तिवारी, आलोक बिलगैया, अनुज अग्रवाल, विजय नगरिया, हेमन्त गोस्वामी, सुनील सिंह, हेमन्त सिंह, नितिन खरे, संजय यादव, शिवेन्द्र राठौर, विकास अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, महेश सोनी, हिमांशु वर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रदीप तिवारी ने आभार व्यक्त किया।