झांसी। मप्र के जिला दतिया के भांडेर में बेरोज़गारी की त्रासदी से एमबीए डिग्रीधारी युवक ने शौचालय में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइट कर लिया।
मध्य प्रदेश में दतिया जिले के भांडेर थानान्तर्गत सैंतोल गांव निवासी 35 वर्षीय प्रवेश प्रजापति पुत्र कामता प्रसाद एमबीए करने के बाद भी बेरोजगार था। वह रोजगार की तलाश कर रहा था। काफी प्रयास के बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो वह परेशान रहने लगा।
हमेशा की तरह गुरुवार सुबह वह शौचालय गया हुआ था। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो पिता ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। शक होने पर जब दरबाजा तोड़ा तो वह अंदर पड़ा हुआ था और उसके गले में बिजली केबिल बंधी हुई थी। जिससे स्पष्ट था कि उसने शौचालय में फांसी लगा ली। वजन अधिक होने के कारण वह टूट गई और नीचे गिर गया।
आनन-फानन उसे शौचालय से बाहर निकाला। इसके बाद झांसी मेडिकल कालेज ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।