झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नलिखित है-
गाड़ी सं. 04230/04229 वाराणसी लोक मान्य तिलक टर्मिनस.-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष-
04230 वाराणसी से 04.06.24, 08.06.24 एवं12.06.24 = 03 फेरे
04229 लोकमान्य तिलक टर्मिनल. से 06.06.24, 10.06.24 एवं14.06.24 = 03फेरे
गाड़ी संख्या 04230 वाराणसी स्टेशन से 22:20 बजे चलकर जौनपुर अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, होते हुए झांसी मंडल के उरई रेलवे स्टेशन पर समय 10:50 बजे पहुंचेगी एवं 2 मिनट का विराम लेने के पश्चात समय 10:52 पर रवाना होगी, इसी प्रकार यह गाड़ी समय 13:00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंचेगी जहां पर 10 मिनट का विराम लेकर समय 13:10 बजे अपने गंतव्य स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस को प्रस्थान करेगी l
इसी प्रकार वापसी में यहां ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13:00 बजे रवाना होकर ठाणे, कल्याण, नासिक रोड ,भुसावल, इटारसी, भोपाल, एवं बीना स्टेशन होते हुए झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर समय 10:40 बजे पहुंचेगी जहां पर 10 मिनट का विराम लेकर समय 10:50 रवाना होगी l इसी प्रकार यह ट्रेन उरई रेलवे स्टेशन पर 12:35 पर पहुंचेगी जहां पर 2 मिनट का विराम लेने के पश्चात अपने गंतव्य स्टेशन वाराणसी को रवाना होगी l