– दिनेश चन्द्रा, बने माह अप्रैल, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

प्रयागराज। महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 06 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरस्कृत कर्मचारियों में विजय कुमार, वरिष्ठ तकनीशियन, प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल, नारायण, असिस्टेंट/एस एण्ड टी, अछलदा/प्रयागराज मण्डल, हरवंश, ट्रैक मेन्टेनर IV, पलवल/आगरा मण्डल, मनीष शर्मा, उप स्टेशन प्रबन्धक, बिजरौठा/झाँसी मण्डल, रमा शंकर, वरि.ट्रेन मैनेजर-गुड्स, झाँसी/झाँसी मण्डल, दिनेश चन्द्र, प्वाइण्टसमैन, कौरारा/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं। दिनेश चन्द्रा, को अप्रैल, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दिनेश चन्द्रा, प्वाइंटसमैन/कौरारा/प्रयागराज मण्डल 22 मार्च को 08-16 की शिफ्ट में कार्यरत थे। गाड़ी सं. 12398 के 16:08 बजे कौरारा स्टेशन से पास होने पर इन्होंने गाड़ी में असामान्य आवाज सुनी। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर एवं प्वाइंटसमैन द्वारा वाकी टाकी पर लोको पायलट को दी गई। प्वाइंटसमैन द्वारा गार्ड को लाल सिग्नल दिखाया गया। इसे संरक्षित कर गाड़ी को 16:38 बजे चलाया गया। इस प्रकार इनके त्वरित कार्यवाही से रेल दुर्घटना को बचाया गया।