पीआरवी सिपाही ने कुएं में उतर कर वृद्धा को जीवित निकाला 

झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में मोहल्ला टीला शिवगंज निवासी 70 वर्षीय वृद्धा देवकी ने क्षेत्र में एक सूखे कुएं में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। वृद्धा को बचाने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किए, लेकिन सफलता न मिलने पर डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।

वृद्धा को कुएं में घायल देख जान की परवाह न करते हुए पीआरवी में तैनात सिपाही मोहन स्वरूप शर्मा लगभग 70 फुट गहरे कुएं में रस्सी के सहारे उतर गया और कड़ी मशक्कत के बाद घायल वृद्धा को चारपाई के सहारे ऊपर निकालकर उसकी जान बचाई। वृद्धा को कुएं से बाहर निकलने के बाद उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि वृद्धा की देखभाल उसके बेटे नहीं करते और न ही उसको खाना देते हैं। जिस पर घर में आए दिन विवाद होता रहता है। इसके चलते वृद्धा आत्महत्या करने के लिए कुएं में छलांग लगाने के लिए मजबूर हुई।

इस मामले में पीआरवी के सिपाही द्वारा जिस तरह से कुएं में उतर कर वृद्धा की जान बचाई उसकी इस बहादुरी की चर्चा है।  एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने भी सिपाही से बात की और उसके जज्बे और बहादुरी की सराहना की।