रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नव दोहरीकृत मऊरानीपुर – टेहरका रेलखंड पर दूसरी लाइन कार्य का निरीक्षण

झांसी । रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा दो दिवसीय दौरा के अंतर्गत रविवार को मऊरानीपुर – टेहरका स्टेशनों के मध्य नवनिर्मित दूसरी लाइन का शेष संरक्षा परीक्षण पूर्ण किया | निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारी उपस्थिति रहे |

रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा रविवार को मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली के माध्यम से रानीपुर रोड – टेहरका स्टेशनों के मध्य नव निर्मित डाउन दूसरी लाइन का संरक्षा सम्बंधित निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया I सभी संरक्षा पहलुओं से पूर्णतः संतुष्ट होने के उपरान्त रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति से नवनिर्मित मऊरानीपुर टेहरका 21 किलोमीटर रेलखंड का 110 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से सफल गति परीक्षण किया गया | रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति उपरांत संस्तुति गति सीमा पर दोहरी लाइन पर संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विपिन कुमार, झांसी मंडल से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर आयूष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।