Oplus_0

विशाल जुलूस निकाल कर दिया मांगों संबंधित ज्ञापन 

झांसी। संयुक्त महा संघर्ष समिति के तत्वाधान में सफाई कर्मियों के मुद्दों को लेकर प्रस्तावित आंदोलन के प्रथम चरण के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में मुख्य संयोजक कुन्दनलाल नेता, संयोजक अशोक प्याल एवं विकास पहलवान सदस्य आदि की उपस्थिति में महा सभा सफाई कर्मचारियों के हक अधिकार हेतु श्री वालकृष्ण गांचले की अध्यक्षता में की गई और आन्दोलन को सकारात्मक बनाने हेतु आवाहन किया।

सभा में अशोक प्याल संयोजक ने सफाई कर्मचारियों महिला / पुरुषों की भारी भीड़ की उपस्थित में समस्याओं का समाधान करने हेतु सबका सहयोग और अपनी संघर्षशील विचार धारा का उल्लेख कर उपस्थित जनो का भारी उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में कुन्दनलाल, विकास पहलवान, डी० के० पथरोड, सुरेश ठेकेदार आदि ने अपने विचारों से सफाई कर्मचारियों में जोश भरने का कार्य किया। संचालन नवल किशोर प्याल ने किया।

तत्पश्चात विशाल भीड़ ने जुलूस के रूप में नगर निगम परिसर से पैदल मार्च प्रारम्भ किया सैकडो महिला/पुरुष सफाई कर्मचारी गण ने नारे लगाते हुये और डॉ० अम्बेडकर की तस्वीर की तख्तियों हाथो में लेकर चल रहे थे। कार्यालय आयुक्त झांसी मण्डल झांसी परिसर में भीषण भीड़ की उपस्थिति में 21 सूत्रीय ज्ञापन/मांग पत्र आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त को सौपा गया, जिन्होने समस्याओं का संज्ञान लेते हुये शीघ्र निस्तारण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी, अश्वासन दिया।
जुलूस में उपस्थित सर्व श्री सुभाष माते, अनिल हवलदार, महेश पहलवान, शम्भू नरवारे, राकेश करौसिया, ओमप्रकाश बडे, राजेश हवलदार, नरेश डागौर, रामजीशरण करौसिया, लखन कमांडो, भरोसी महांत, मुन्ना माते, कुलदीप पहलवान, प्रकाश चौधरी, रवि खरारे, अरूण करौसिया, मोहन उर्फ वोरा, प्रमोद पहलवान, कैलाश जयमाई, जितेन्द्र आगवान, लखन पथरोड़, सियासरन दवोईया, मनोज प्याल, रवि पवार, पारस पहलवान, वीरेन्द्र दवोईया, अरून चौधरी, मनोज चंडारिया, कपिल राय बग्गन, कुन्दन गांचले, सुजीत बालू, मुन्ना प्याल,नीलेश करौसिया ,अनिल केस्ले, हरी ओम भोगी, रतन, कमल, करन, आदर्श, मुन्नीमदन, नन्दकिशोर, वीरूकिशनलाल, रानीविजय, सुशीला अशोक, कुसुम राजू, कमलेश, अनीता संतोष, रामकुमारी रामलाल, माया सुरेश, राधा घावरी, आरती अजय, विमला फैली, परमो हवलदार, विमला चंडारिया, रानी केसले आदि सैकडों महिला / पुरूष उपस्थित रहे।