झांसी। सेन्ट फ्रांसिस कॉवेंट इंटर कॉलेज ने अपने नव निर्वाचित कैबिनेट सदस्यों के अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया। यह महत्वपूर्ण अवसर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिती में मनाया गया, जो संस्थान की भविष्य के नेताओं को पोषित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

समारोह की शुरूवात प्रार्थना सभा से हुईं, जिसमें नए कैबिनेट सदस्यों के लिये आशिर्वाद माँगे गये, एक लघु नाटिका द्वारा प्रतिनिधियों का इमानदार एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने का प्रोत्साहन दिया गया। इसके बाद कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन सी.जे. ने समारोह को सम्बोधित करते हुए नेत्रत्व और जिम्मेदारी के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होनें नव निर्वाचित सदस्यों में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए विघालय के मूल्यों और परंपराओ को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

प्रबंधक सिस्टर डिगना सी.जे., प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन सी.जे. एवं सदन के मौडरेटरस द्वारा कैबिनेट के सदस्यों का औपचारिक निवेश, प्रतिष्ठित सैश और बैज पहनाकर किया गया। युवा नेताओं ने हेडगर्ल जया भदौरिया के नेत्रत्व में ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने की शपथ ली। हेड गर्ल जया भदौरिया ने प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होंने उदाहरण पेश करने और अपने साथियों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया । समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन स्कूल एनथम से किया गया।