रेल प्रशासन संरक्षित रेल सञ्चालन हेतु रनिंग कर्मियों को बेहतर सुविधाएं व व्यवस्थाएं देने को संकल्पबद्ध
झांसी। भारतीय रेलवे की धुरी, रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोको पायलट/ असिस्टेंट पायलट की सुख सुविधाओं व समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन निरंतर प्रयासरत है ताकि रेल परिचालन समयबद्धता, निर्विघ्नता से हो।
झांसी मंडल में लोको पायलट व असिस्टेंट पायलट को प्रदान की जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बारे में मीडिया को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने विस्तार से बताया और संबंधित की लघु फिल्म दिखा कर साबित किया कि सुविधाओं/व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है, इसमें लगातार सुधार किए जा रहे हैं।
रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है जब रेल प्रशासन को लोको पायलट व असिस्टेंट पायलट को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी मीडिया को देकर यह जताने/बताने में कसर नहीं छोड़ी कि रेल प्रशासन लोको पायलट की सुविधाओं के लिए पूरी तरह से सचेत हैं और उन्हें परेशानियों संबंधित खबरें फेक है, रेल प्रशासन सचेत हैं।
डीआरएम ने बताया कि रेलवे भारत की जीवन रेखा है एवं लोको पायलट भारतीय रेलवे की धुरी है एवं ट्रेन सञ्चालन में उनकी अहम् भूमिका होती है | उनकी सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु रेलवे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। झांसी मंडल के रनिंग रूम में इनके विश्राम हेतु सभी सुविधाओं को प्रदान की गयीं है, जिससे वे गुणवत्ता पूर्ण विश्राम ले सकें तथा ताज़ा होकर अपने अगली पाली में संरक्षा पूर्ण रेल सञ्चालन कर सकें। झांसी रनिंग रूम की लघु फिल्म के प्रदर्शन के माध्यम से बताया गया कि कमरों में AC के साथ ही गीजर आदि की व्यवस्था की गई है। उनके मानसिक आराम हेतु मनोरंजन के साधन/उपकरण, व्यायाम कक्ष आदि रनिंग रूम में उपलब्ध हैं। किचन में सब्सिडाइज दरों पर स्वादिष्ट खाना भी उपलब्ध होता है। इसके अतिरिक्त रनिंग रूम में योग, क्वालिटी रेस्ट हेतु आरामदायक वातानुकूलित कक्ष, संलग्न शौचालय, महिला कर्मी हेतु अलग कक्ष, नियमित स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित कराये जाते हैं I
उन्होंने बताया कि रेल परिचालन में संरक्षा सर्वोपरि होती है और इसके लिए लोको पायलटों को निरंतर ट्रेनिंग एवं रिफ्रेशर कोर्स कराए जाते हैं। साथ ही उनको स्ट्रेस प्रबंधन के गुर सिखाने के साथ ही उनके परिवारों से भी नियमित परिवार संरक्षा संगोष्ठी कर उनके कार्यों एवं कार्य प्रणाली के विषय में न्यूनतम जानकारी प्रदान की जाती है, समस्याओं का समाधान करने का भी प्रयास किया जाता है।
रेलवे प्रशासन लोको पायलट के महत्व को समझते हुए उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके अंतर्गत क्रू के केबिन को वातानुकूलित किया जा रहा है, तथा उत्पादन इकाइयों से प्राप्त सभी लोको में AC के साथ बेहतर बैठने की व्यवस्था की जा रही है। महिला पायलट की समस्याओं के समाधान के निरंतर प्रयास जारी हैं। मंडल के अन्य रनिंग रूम में भी सुविधाएं चौकस हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से रेल संचालन नहीं कर कार्यालयों व शंटिंग आदि अन्य स्थानों पर ड्यूटी देने वालों की जांच कर निर्धारित ड्यूटी पर भेजा जाएगा, किसी भी तरह की लापरवाही या नशा कर ड्यूटी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आरडी मौर्या, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले, वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे I