Oplus_0

झांसी। जिले के झांसी – कानपुर हाईवे पर पूंछ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत झांसी से कानपुर की ओर आगे जा रहे ट्राला में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में ट्रक की केविन पूरी तरह से टूटकर चकनाचूर हो गई और ट्रक में सवार क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई।

झांसी से गिट्टी लेकर कानपुर की ओर जा रहे ट्रक (यूपी 45 एटी8910) थाना पूँछ क्षेत्र के नेशनल हाइवे 27 पर पहुंचा ही था कि तभी ट्रक चालक ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और आगे जा रहे ट्राला में पोछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक की पूरी केविन टूटकर आगे के ट्रक में घुस कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस घटनाक्रम में केविन में बैठा क्लीनर सुजीत राजभर पुत्र राजाराम निवासी खजुरिया थाना आलापुर जिला बदायूँ की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा पोकलेण्ड मशीन की सहायता से दोंनो ट्रकों को अलग करवाया। साथ ही मृतक के शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।