
ओरछा मप्र। मप्र के निवाड़ी जिले के ओरछा में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक मां तीन बच्चों के सामने देखते ही देखते बेतवा नदी में समा गई। यह महिला अपने तीन बच्चों, सास और जेठ के साथ श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करने ओरछा आई थी। चूंकि, मंदिर खुलने में समय था तो पूरा परिवार बेतवा नदी के किनारे बैठ कर रमणीक दृश्य का अवलोकन कर रहा था इस बीच महिला का पैर फिसला और वो नदी में जा गिरी।सूचना मिलते ही होमगार्ड-एसडीआरएफ की टीम ने महिला को तलाशना शुरू किया. दो घंटे बाद महिला का शव मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
दरअसल, श्रीराम राजा सरकार के दर्शन करने झांसी निवासी लगभग 30 वर्षीय गंगा उर्फ कविता अहिरवार अपने तीन बच्चों, सास और जेठ के साथ शाम 4 बजे ओरछा पहुंची। चूंकि, मंदिर के पट रात को 8 बजे खुलना थे, इसलिए सभी ने बेतवा नदी किनारे घूमने का मन बनाया। सभी बेतवा नदी के कंचना घाट पहुंच कर सीढ़ियों पर बैठ गए। गंगा नदी किनारे हाथ-पैर धोने चली गई। यहां बरसात के कारण जमी चिकनी मिट्टी पर गंगा ने जैसे ही पैर रखा, वैसे ही वह फिसल गई। जब तक वह संभलने की कोशिश करती, तब तक पानी का तेज बहाव उसे अपने साथ ले गया और वह देखते ही देखते पानी में समा गई।
यह देख कर उसके पास में ही मौजूद जेठ कमलेश और सास रति सहित बच्चों ने चीख-पुकार मचा दी। उन्होंने लोगों से बहू को बचाने की गुहार लगाई। इसकी सूचना तत्काल पर्यटक चौकी प्रभारी रामनिवास गोस्वामी को दी गई। सूचना मिलते ही उन्होंने प्लाटून कमांडर पीयूष शर्मा को महिला के डूबने की जानकारी दी। इस पर प्लाटून कमांडर पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में होमगार्ड एसडीआरएफ जवानों की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई. टीम ने मोटर बोट सहित कई उपकरणों से महिला को खोजने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव नदी में मिला। टीम ने इस शव को बाहर निकालकर ओरछा पुलिस थाना को सौंप दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया।