झांसी। बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलवा स्थित खेत पर बने क’चे मकान में किसान ने बैंक के कर्ज से परेशान होकर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मध्य प्रदेश के ग्राम करगुवां खुर्द सेंदरी निवासी ४२ वर्षीय मिजाजी लाल पुत्र सत्तू का बरुआसागर के ग्राम कोलवा में खेत है। खेत पर क’चा कमरा भी बना है। जहां रहकर वह खेती किसानी करता था। मिजाजी लाल ने बैंक से डेढ़ लाख रुपया कर्ज लिया था। कर्ज न चुकाने के कारण वह परेशान रहने लगा। आखिरकार ने ग्राम कोलवा स्थित खेत पर बने क’चे कमरे में मियार से रस्सी का एक सिरा बांधा और दूसरा सिरे से गले में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।