Oplus_0

किराए के मकान में नौकर के साथ रह कर प्लास्टिक के सामान का कारोबार कर रहा था मृतक, घटनाक्रम का मुख्य किरदार नौकर गायब

झांसी। जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में तलैया मोहल्ला में गुरुद्वारा के सामने के मकान में उस समय अफरातफरी मच गई जब गृह स्वामी ने किरायेदार मुजफ्फरनगर का प्लास्टिक के समान कारोबारी के कमरे से धुआं निकलता देखा, गृह स्वामी व उसके परिजनों ने पानी फेंक कर आग को बुझाया। कमरे में किराएदार की लाश अधजली अवस्था में पड़ी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटनाक्रम में कारोबारी के साथ रह रहे नौकर के गायब होने से मामला पेचीदा हो गया है। वहीं, मृतक के शरीर पर खून व चोट के निशान होने से नौकर द्वारा हत्या क़र शव जलाने की आशंका जतायी जा रही है।

उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर निवासी लगभग 25 वर्षीय आबिद झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में तलैया मोहल्ला में गुरुद्वारा के सामने किराये का कमरा लेकर नौकर वसीम के साथ रहता था। वह बड़ाबाजार में किराये की दुकान लेकर प्लास्टिक के सामान का कारोबार करता था। आज सुबह लगभग साढ़े चार बजे आबिद के कमरे से धुआँ उठते देख गृहस्वामी व परिजनों ने पानी डाल कर आग को बुझाया। कमरे में आबिद की अधजली लाश पड़ी हुई थी और उसका नौकर गायब था।

यह देख कर गृहस्वामी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि आबिद अपने नौकर वसीम के साथ एक माह पहले ही रहने आया था। रात तक वसीम साथ था, लेकिन अब सुबह से उसका पता नहीं। आग किसने व किन परिस्थितियों में लगी या लगाई गई स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

पुलिस द्वारा मामले के मुख्य किरदार नौकर वसीम को खोज रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी झांसी पहुंच गए। पुलिस ने उनसे भी जानकारी हासिल की है। बताया गया है कि नौकर वसीम दुकान पर माल उतरवाने सुबह चार बजे दुकान मालिक से चाबी लेकर के गया था। इसके बाद वह चाबी वापस क़र आया था।

हत्या कर शव जलाने की आशंका

घटनास्थल के हालातों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आबिद की पहले हत्या की गई, फिर शव को जलाने की कोशिश की गई। लगभग 25 वर्षीय आबिद की कद काठी से नहीं लगता कि उसे इस तरह मारा जा सकता है। आशंका इस बात की भी है कि उसे गहरी नींद में सोते में ही जला कर मार दिया या फिर उसकी सोते में हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस इस हत्या कांड की पृष्ठभूमि में क्या व कौन है आदि तमाम सवालों की बारीकी से जाँच कर रही है। मृतक के परिजन भी कुछ खास बताने की स्थिति में नहीं है।