– कोच में बैड सीट स्टोर/केबिन में 60 हजार की शराब से भरे 5 बैग बरामद, 5 तस्कर रफूचक्कर
झांसी। चलती ट्रेन में अवैध बैंडर से खौलती चाय गिरने से मची भगदड़ में दो यात्रियों की मौत के मामले की जांच पड़ताल के चलते सख्ती के बावजूद अवैध धंधेबाजों के हौंसले बुलंद हैं। टीटीई की सतर्कता ने आरपीएफ व जीआरपी की कथित चाक-चौबंद व्यवस्था की पोल खोल दी। चलती ट्रेन में बिक रही अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश हो गया। कोच के बैड सीट स्टोर/केबिन में छिपे पांच बैग बरामद हुए, उनमें लगभग 60 हजार रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की बोतल भरी हुई थी।
सोमवार को ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद छपरा ललितपुर से बांदा की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रेन में इकलौते टीटीई राजेंद्र सिंह मीना ने देखा कि चार पांच अवैध बैंडर जैसे युवक अपने कंधों पर पिट्ठू बैग लादे ट्रेन के एसी कोच में चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह वेंडर हैं। टीटीई ने जब उनसे आई डी पूछी तो वह स्लीपर कोच की तरफ चले गए। मामला संदिग्ध देख कर जब तक टीटीई अगले कोच की तरफ बढ़ता ट्रेन चलने लगी।
इसके बाद चलती ट्रेन में टीटीई जांच पड़ताल कर उक्त संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने एक कोच अटेंडेंट को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम दिनेश बताया। पूछताछ में उससे शराब की तस्करी का पर्दाफाश हो गया। अटेंडेंट की निशानदेही पर कोच में बैड सीट रखने के स्टोर/ केबिन का लाक तोड़ कर चैकिंग की तो उसमें छिपे पांच पिट्ठू बैग मिले। जब उन्रे्हें खोला गया तो उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलों का जखीरा दिखाई दिया।
इसके बाद ट्रेन जब टीकमगढ़ स्टेशन पहुंची तो टीटीई ने रेल सुरक्षा बल को सूचित कर दिया। इस सूचना पर आरपीएफ ने कोच में पहुंच कर शराब की बोतलों से भरे पांच बैग बरामद कर लिए। बैग में लगभग 161 अंग्रेजी शराब की बोतल मिली। अवैध शराब की बाजार कीमत लगभग 60 हजार रेल सुरक्षा बल ने शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात बैंडरो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। टीटीई के उक्त कार्य की सराहना की जा रही है।