संसद में उठाई हंसारी रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण व कई ट्रेन के ठहराव की मांग
नई दिल्ली। 31 जुलाई को संसद भवन नई दिल्ली में झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने मोदी सरकार 3.0 द्वारा पेश किए गए ऐतिहासिक बजट पर संसद में अपने विचार रखें। साथ ही पिछले एक दशक में भारतीय रेलवे में हुई अभूतपूर्व प्रगति के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं रेलवे से संबंधित संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों को सभा पटल के समक्ष रखा। सांसद शर्मा ने ललितपुर से डायरेक्ट कोटा तक रेल लाइन विकसित करने के लिए भी मंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा व संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के लिए भी आग्रह किया एवम सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह करते हुए भोपाल वाया झांसी से लखनऊ तक नई वंदे भारत चलाने के लिए भी आग्रह किया,और हसारी रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग भी संसद भवन में उठाई।
सांसद अनुराग शर्मा ने मोदी सरकार 3.0 द्वारा पेश किए गए ऐतिहासिक बजट पर संसद में अपने विचार रखते हुए कहा – यह बजट विकसित भारत के संकल्प एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साफ झलकता यह बजट गरीबों का कल्याण, अन्नदाता का उत्थान, नारी शक्ति का सम्मान और युवाओं की मुस्कान को समाहित करता है। इस ऐतिहासिक बजट में भारतीय रेलवे के विकास के लिए 2.62 लाख करोड़ का आवंटन करना निश्चित ही ऐतिहासिक कदम है इस बजट में स्वदेशी तकनीक से बने ‘कवच’ सिस्टम पर भी जोर दिया गया है, जो ट्रेनों की सुरक्षा को और मजबूत करेगा।
उन्होंने कहा बहुत हर्ष का विषय है कि भारतीय रेल एवं भारतीय रेल के समस्त कर्मचारी रेल की व्यवस्था को सुद्धारण करने के लिए दिन प्रतिदिन नए-नए प्रयास कर रहे हैं मंत्री अश्विनी वैष्णव का सानिध्य झांसी लोकसभा को समय-समय पर हमेशा प्राप्त होता रहता है इसके लिए मैं मंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हूं और बधाई भी देना चाहता हूं इस बार इतना ऐतिहासिक बजट मिला है आशा करता हूं कि मेरा पूरा झांसी क्षेत्र रेल लाइन पर बसा हुआ है और संसदीय क्षेत्र का आर्थिक विकास भी रेल पर ही निर्भर है, अभी हाल में ही कोरोना कल में जब पूरा हिंदुस्तान बंद हो गया था तब इतनी विपरीत समय में माननीय मंत्री जी ने नवीन रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण कार्य जारी रखा, और आज वह रेल नवीनीकरण कारखाना बनकर तैयार हो गया है और वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का सर्विसिंग कार्य भी शुरू होने वाला है
सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी में विकसित हो रहे बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) में भी रेल मंत्री को नए कारखाने लगाने के लिए निमंत्रण दिया ,साथ ही कारखाने हेतु जमीन आवंटन के लिए भी सहयोग करने की बात कही तथा सांसद ने कहा यदि मंत्री झाँसी के समीप करारी रेलवे स्टेशन पर रेलवे साइडिंग का प्रोविजन कर देंगे तो हम बीड़ा क्षेत्र के अंतर्गत मल्टी मॉडल हक का निर्माण कर सकेंगे।
इन ट्रेन के ठहराव की मांग
उन्होंने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के लिए भी आग्रह किया जो कि निम्नवत है अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 16031/16032 का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव ,रानीकमलापति – हजरत निजामुद्दीन ट्रेन संख्या 12155/12156 का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव ,केरल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12625/12626 का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव , गोवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12780/12779 का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव , झेलम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11077/11078 का तलबाहाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव , मालवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12920/12919 का तलबाहाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव , उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18477/18478 का तलबाहाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव , छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18237/18238 का जखलौन रेलवे स्टेशन पर ठहराव , साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19165/19166 और 19167/19168 का जखलौन रेलवे स्टेशन पर , छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18237/18238 का धौर्रा रेलवे स्टेशन पर ठहराव , झेलम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11077/11078 का धौर्रा रेलवे स्टेशन पर ठहराव , महामना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22164/22163 का धौर्रा रेलवे स्टेशन पर ठहराव ,केरल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12626/12625 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव , समता एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12808/12809 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव ,- सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12715/12716 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव , अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 16031/16032 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव , उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18477/18478 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव , बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11107/11108 का बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर ठहराव , ग्वालियर-बरूनी मेल ट्रेन संख्या 11123/11124 का चिरगांव रेलवे स्टेशन पर ठहराव ,के लिए भी आग्रह किया।