Oplus_131072

झांसी। मौत का झपट्टा कब, किस माध्यम से लगे सोचना नामुमकिन है। झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में हंसारी में मौत के झपट्टा का एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति समोसा तलते हुए मौत का शिकार हो गया। समोसा तलते हुए व्यक्ति को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। मौत का लाइव वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सबसे पहले करंट समोसा बेचने वाला दुकानदार मनोज और उसके पास खड़े साथी को लगा। वह झटका खाने के बाद एक तरफ हो गए लेकिन, समोसे तल रहा दतिया मप्र का लगभग 28 वर्षीय तोरन 30 सेकंड तक बिजली के करंट से चिपका रहा। करंट से अलग होने के बाद उसके साथी कुछ देर तक उसकी मालिश कर चेतन्य करते रहे और फिर उपचार हेतु उसको मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, हंसारी में मनोज जहां पर ठेला लगाकर समोसे बना कर बेचा करता है उस ठेले के बगल में विद्युत स्ट्रीट पोल लगा है। वर्षा के कारण उस पोल का करंट ठेला पर उतर आया और इस हादसे में तोरन की मौत हो गई। मनोज ने बताया कि वह समोसे का ठेला लगता है। जब वह ठेला पर खड़ा था तभी ठेले में करंट आया और यह करंट उसे भी लगा लेकिन वह झटके से एक तरफ हो गया, किंतु इसी दौरान उसके साथ काम कर रहा तोरन करंट की चपेट में आकर 30 सेकेंड तक चिपका रहा।

जब वह झटके से गिरा तो उसके साथियों ने वहीं लिटाकर मालिश की लेकिन उससे सांस नहीं आई तो आनन फानन में मनोज आहत तोरन को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर प्रेमनगर थाना पुलिस भी मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

दतिया के बसई थाना इलाके के ग्राम उर्दना निवासी तोरन सहारिया (39) हंसारी में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। वह यहां हंसारी में एक ठेला/ रेहड़ी पर काम करता था। बुधवार की शाम को तोरन रेहड़ी पर समोसा सेंक रहा था। इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी, जिससे रेहड़ी में करंट आ गया, जिसकी चपेट में तोरन भी आ गया। उसकी चीख सुनकर  दो युवक उसे बचाने के लिए भी दौड़े तो उन्हें भी करंट का झटका लग गया। बता दें कि मृतक के परिवार में पत्नी रामदेवी और चार साल की बेटी है। उसकी मौत के बाद से पत्नी का बुरा हाल बना हुआ है।