Oplus_131072

झांसी। नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ के सचिव इन्द्र विजय सिंह ने रेलवे वर्कशॉप में पिटलाइन में जल भराव के कारण हो रही समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।

उन्होंने बताया कि पिट लाइन में वर्षा के पानी की निकासी नहीं होने पर जलभराव की समस्या है।इसके कारण एनटीएक्सआर स्टाफ अंदर फ्रेम की चेकिंग नहीं कर पा रहा है जिससे फ्री चेकिंग के दौरान कमियों को बैगन रिपेयर स्टाफ द्वारा दूर कर दिया जाता था तथा कर्मचारी दंडनीय होने से बच जाता था। बैगन की टेस्टिंग के दौरान एयर ब्रेक की टेस्टिंग में ब्रेक पाइप फीड पाइप ब्रांच पाइप को कर्मचारियों द्वारा बदला जाता है एवं हीटिंग करके रिपेयर किया जाता है परंतु इन कार्यों के दौरान गंदे पानी की बदबू अत्यधिक मच्छर तथा कर्मचारियों को लगने वाले करंट करंट के कारण गुणवत्ता प्रभावित हो रही है जिसे कुछ हद तक NTXR स्टाफ द्वारा चेक कर लेने पर बैगन रिपेयर स्टाफ द्वारा ठीक किया जा सकता है ।

पिटलाइन में पानी भरा होने के कारण कर्मचारी बहुत मुश्किल से कार्य कर रहे हैं कार्य के दौरान कर्मचारियों को करंट एवं गंदे पानी में कार्य करने से उनके शरीर में इंफेक्शन एवं बीमारी उपज रही है इन समस्याओं के बावजूद कर्मचारी निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं इन NTXR स्टाफ फिटलाइन में पानी भर होने के कारण चेकिंग करने को भी तैयार नहीं है। उन्होंने कार्य प्रबंधक वैगन मरम्मत कारखाना से समस्याओं के समाधान की मांग की है।