झांसी। प्रवर्तन अभियान के तहत सोमवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार एस.के.राय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी झाँसी प्रमोद कुमार गोयल, सहायक आबकारी आयुक्त, प्रवर्तन-1 प्रमोद कुमार मौर्या व क्षेत्राधिकारी नगर हिमांशु गौरव के नेतृत्व में डेरा दातारनगर परवई थाना रक्सा व ग्राम बुड़पुरा व डेरा नयाखेड़ा थाना बबीना में दबिश दी गई। दबिश के दौरान होली पर्व एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सप्लाई हेतु तैयार डेरा परवई से 3000 लीटर कच्ची शराब व डेरा नयाखेड़ा से 500 लीटर कच्ची शराब कुल 3500 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम व आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना रक्सा व थाना बबीना में अभियोग पंजीकृत कराये गये।

दविश के दौरान दबिश आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी शिशुपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 झाँसी रोशन लाल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 झाँसी अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झाँसी नकुल भाई विमल, थाना प्रभारी रक्सा सुधीर कुमार एवं थाना प्रभारी बबीना अजय पाल सिंह आदि मौजूद रहे।