झांसी। एनसीआरईएस कारखाना शाखा द्वारा 107 रेल कर्मचारियों और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हुए एनपीएस से ओपीएस में शामिल करने के लंबे समय से लंबित आदेशों को जारी कराया |
इस पूरी प्रक्रिया में घनश्याम श्रीवास के संघर्ष को धरातल पर लागू कराने में कारखाना की शाखा नंबर एक के सचिव इंद्रविजय सिंह ने पूरा सहयोग किया और महाप्रबंधक के प्रस्तावित दौरे से पूर्व कारखाना झांसी के कर्मचारियों को यह तोहफा दिया | इसमें कारखाना प्रशासन का भी सकारात्मक सहयोग रहा | संगठन के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल मंत्री भानुप्रताप सिंह चंदेल, संगठन सचिव विवेक चढ्ढा के साथ मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर खान ने बताया कि अभी बहुत से ऐसे कर्मचारी हैं जिनके नाम इस सूची में शामिल होना शेष हैं और शीघ्र ही बचे हुए पात्र कर्मचारियों की नयी सूची *नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅइज संघ* द्वारा जारी कराई जाएगी |