• कई घण्टे मेडिकल कालेज में पर्चे न बनने पर हुआ हंगामा
    झांसी। मेडिकल कालेज के ओपीडी में कार्यरत संविदा कर्मियों ने आज छह माह का वेतन न मिलने पर काम बन्द कर दिया। जिससे पर्चे बनने बन्द हो गये और देखते ही देखते वहां सैैकड़ों मरीजों की कतारे लग गई। कई घण्टें पर्चे न बनने पर लोगों ने हंगामा कर दिया तब पुलिस मौके पर पहुंची। उधर इस स बन्ध में सीएमएस ने प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्य ने वेतन के लिए लखनऊ बात की। आश्वासन मिलने केउपरान्त संविदा कर्मचारियों ने काम शुरू किया।
    शनिवार व रविवार मेडिकल कालेज का ओपीडी बन्द होने के कारण आज सोमवार को मरीजों की संख्या सैकड़ों में थी। सुबह से ही मरीज उपचार कराने के लिए मेडिकल कालेज के ओपीडी पहुंच गये और ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए कतार लगा ली। जब काफी समय बीतने के बाद भी खिड़की नही खुली और न ही उनके पर्चे बने तब पूछताछ की गयी तो बताया गया कि नेट नहीं आ रहा है। पहले तो मरीज व तीमारदार नेट आने की उम्मीद में शांत रहे, परन्तु जब कई घण्टें बीत जाने के बाद भी पर्चे नही बनाये गये तो हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी होते ही नवाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की तो उन्हें पता चला कि पर्चे बनाने के लिए सात संविदा कर्मी तैनात है। छह माह से वेतन न मिलने के पर उन्होंने पर्चे बनाने बन्द कर दिये। इस पर पुलिस ने सीएमएस से सम्पर्क किया। सीएमएस प्रधानाचार्य के पास पहुंचे और हंगामा से अवगत कराया। इसके उपरान्त प्रधानाचार्य ने लखनऊ बात की तो उन्हें बताया गया कि कल तक संविदा कर्मियों की वेतन आ जायेगी। लखनऊ से जानकारी मिलने के बाद सीएमएस ने ओपीडी आकर संविदा कर्मियों को वेतन मिलने का आश्वासन दिया। आश्वसन मिलने के बाद संविदा कर्मियों ने काम शुरू कर दिया।