जानवर बचाने में हादसा, जीजा-भाई समेत चार घायल
झांसी। झांसी – मऊरानीपुर हाईवे पर भगवंतपुरा के पास जानवर को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार जगुआर कार पलटने से शराब झांसी के कारोबारी के बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि जीजा-भाई समेत चार लोग घायल हो गए। कार सवार ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन कर घर लौट रहे थे।
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रस बहार कॉलोनी निवासी शराब कारोबारी राजकुमार राय का बेटा ऋषि राय अपने बड़े भाई सागर राय, जीजा करन, चचेरा भाई कपिल राय और मौसेरा भाई पवन के साथ जगुआर कार में सवार होकर ओरछा में रामराजा मंदिर के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद ऋषि राय ने अपने जीजा को ओरछा घुमाया। मृतक के परिजन एडवोकेट रामेश्वर राय ने बताया कि रात 11 बजे सभी अपनी जगुआर कार से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में भगवंतपुरा से दिगारा के बीच हाइवे पर अचानक आए जानवर को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया। कार चार से पांच पलटी खाते हुए सड़क किनारे जा गिरी। इस हादसे में ऋषि राय की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि जब जगुआर कार पलटी खाई तो उसकी छत खुल गई। कार में सवार सभी लोग बाहर गिर गए। हादसे में सागर, कपिल, करन और पवन घायल हो गए। इसमें पवन खतरे से बाहर है। बाकी तीन घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
राजकुमार राय शराब के बड़े ठेकेदार है। ऋषि उनका छोटा बेटा था। उससे बड़े भाई सागर और एक बहन शीतल है। शीतल की कुछ समय पहले ही जयपुर के करन से शादी हुई थी। पिछले दिनों शीतल अपने पति के साथ भाइयों को राखी बांधने के लिए जगुआर कार से झांसी आई थी। शादी के बाद ये शीतल की पहली राखी थी, लेकिन इस राखी पर उसे बहुत बड़ा दर्द मिला। ऋषि राय की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।













