झांसी। रक्षाबंधन के दिन जिले के थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरवटयाउ और लठेसरा के बीच बहने वाली नदी में बहने से 27 वर्षीय सविता पाल की उसके पति की मौजूदगी में मौत हो गई।
थाना उल्दन के ग्राम पंचायत राजगीर निवासी जितेंद्र पाल अपनी पत्नी सविता को रक्षाबंधन पर्व पर बेंदापारी में रहने वाली बहन के घर राखी बंधवाने गए थे। देर शाम दंपति बाइक से आ रहे थे। ग्राम लठेसरा में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां बाइक रख दी। इसके बाद पैदल घर आ रहे थे। इसी बीच तेज बारिश से दरवटयाउ और लठेसरा के बीच बहने वाली पथराई नदी में बहाव तेज होने पर चैकडैम के ऊपर से पानी निकलने लगा। इसकी अनदेखी कर जितेंद्र पाल ने अपनी पत्नी को लेकर नदी में बना अस्थाई पगडंडी से निकलने का प्रयास किया।
इस दौरान जितेंद्र और सविता एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर पथराई चेकडैम पार करने लगे। जब दोनों लोग बीच में पहुंचे, तभी अचानक पानी के बहाव तेज हो गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों बहते चले गए। सविता दूर निकल गई और झाड़ियों में फंस गई। वहां खड़े लोगों ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की मदद से पथराई नदी से जितेंद्र व सविता को बाहर निकाला गया, किंतु सविता की मौत हो गई। जितेन्द्र की हालत नाजुक होने पर सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा लाया गया। पति जितेंद्र पाल के अनुसार उसने उसको बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन नहीं बचा सका। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।