भरी मांग, दरिंदगी के बाद कार से सड़क पर उतार कर रफूचक्कर
झांसी। मंगलवार को झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से दरिंदों ने नाबालिग का अपहरण कर चलती कार में गैंगरेप किया और सड़क पर उतार कर रफूचक्कर हो गये। दरिंदे लगभग 4 घंटे तक कार को सड़कों पर दौड़ते अस्मिता से खिलवाड़ करते रहे। गैंगरेप के बाद उसकी मांग भर दी। दरिंदों से छूटकर पीड़िता बदहवास हालत में नंगे पैर अपने बुआ के घर पहुंची और पूरी आपबीती बताई तो सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी देने पर पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
दरअसल, प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी लगभग 17 वर्षीय लड़की मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे शौच करने घर से निकली लेकिन, लौटकर घर नहीं पहुंची। उसके पिता तलाश करने गए तो खेत के पास लड़की की चप्पल और लौटा मिला। तब उनको चिंता हुई और उन्होंने रिश्तेदारों से सम्पर्क किया। सुबह करीब 10:30 बजे वो बदहवास हालत में पीड़िता बुआ के घर आई। उसके पैर में चप्पल तक नहीं थी। पूछने पर बताया कि घर पर मम्मी-पापा लड़ रहे थे, इसलिए आ गई।
फुफेरे भाई ने बताया-बहन डरी सहमी और घबराई हुई थी। उसकी मां ने जब उससे पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। तब रात 8 बजे मां के फोन करने पर वह घर पर पहुंच गया। ममेरी बहन ने बताया कि वह जब खेत के पास पहुंची, तो कार से तीन युवक आए। इसमें दो युवक मोहल्ले के सोनू और मनीष हैं। एक युवक कार चालक था।
तीनों उसे जबरदस्ती कार में डालकर ले गए। इसके बाद करीब 4 घंटे चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद सोनू ने उसकी मांग भर दी। बाद में रक्सा में करौंदा माता मंदिर के पास उतार कर भाग गए। वहां से नंगे पैर ममेरी बहन मेरे घर पर आ गई।
बिजौली के पास उतारकर दोबारा लौटे
फुफेरे भाई ने बताया- कार सवार आरोपियों ने पहले दुष्कर्म कर पीड़िता को बिजौली के पास उतार दिया था। इसके बाद वे कार लेकर चले गए। लेकिन, थोड़ी आगे जाकर वे कार घुमाकर वापस आए। पीड़िता को दोबारा से कार में बैठा लिया। इसके बाद रक्सा में करौंदी मंदिर के पास उतार कर भाग गए। दरिंदों ने धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो पीड़िता और पिता को मार देंगे। फिर ऐसी ही घटना छोटी बहन के साथ करेंगे। इससे पीड़िता बहुत डर गई थी।
इंस्पेक्टर बोले-अपनी बेटी को संभाला नहीं जाता
फुफेरे भाई का कहना है कि प्रेमनगर थाना प्रभारी बिजौली चौकी में हमने पूरी घटना बताई, तो एक इंस्पेक्टर पीड़िता के पिता को ही धमकाने लगे। कहने लगे कि लड़की को संभाला नहीं जाता। वो कहां जा रही है देखते नहीं हो।
पीड़िता को 6 घंटे से थाने में बैठाए पुलिस
फुफेरे भाई ने बताया-पुलिस के कहने पर सुबह 9 बजे पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए प्रेमनगर थाना लेकर पहुंच गए थे। लेकिन, पुलिस 6 घंटे से पीड़िता को थाने के अंदर बैठाए हैं। उसका मेडिकल जांच भी नहीं करवाई गई।
CO सदर स्नेहा तिवारी ने बताया-पीड़िता ने प्रेमनगर थाना में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर रेप का केस दर्ज कर लिया है। एक नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।