झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि उमरे के झांसी मंडल की हॉकी टीम ने फर्रुखाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजय हासिल की है। झांसी मंडल की टीम 09 से 12 मार्च तक आयोजित प्राइस मनी स्टेट लेवल हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ की टीम को 2-1 से हराकर चैंपियन बनी। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को मंडल रेल प्रबंधक अशोककुमार मिश्र द्वारा बधाई दी गयी। इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट में इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर मंडल खेलकूद अधिकारी वीके तिवारी सहित टीम के सदस्य उपस्थित रहे।