झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने हेतु साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत 02009/02010 छत्रपती शिवाजी महाराज ट-गोरखपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट ग्रीष्मकालीन विशेषगाड़ी चलायी जा रही है। छत्रपती शिवाजी महाराज ट से गाड़ी सं 02009 प्रत्येक शुक्रवार 12 अप्रैल से 05 जुलाई तक चलेगी। गोरखपुर से गाड़ी संख्या 02010 प्रत्येक शनिवार 13 अप्रैल से 06 जुलाई तक चलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01475/01476 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। पुणे से गाड़ी सं 01475 प्रत्येक रविवार 07 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। गोरखपुर से गाड़ी सं 01476 प्रत्येक मंगलवार 09 अप्रैल से 02 जुलाई तक चलेगी।