Oplus_131072

झांसी। जिले थाना बरुआसागर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के निकट अन्ना जानवर से टकराने से बाइक सवार पिलंबर गंभीर रूप से घायल हो गया। गई। घायल पिलंबर को परिजन ग्वालियर ले जा रहे थे, किंतु दतिया पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

जिले के बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल खैलार निवासी लगभग 58 वर्षीय जगदीश प्रसाद रजक पिलंबरिंग का काम करता था। रविवार शाम को वह बरुआसागर से काम निपटा कर बाइक लेकर घर आ रहा था। रास्ते में बरुआसागर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक को बचाने के चक्कर में पिता की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उनकी बाइक एक गाय से जा टकराई। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।

मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता की हालत बहुत नाजुक थी और मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर खाली नहीं था। ऐसे में पिता को ग्वालियर ले जा रहे थे। लेकिन देर रात दतिया पहुंचने से पहले ही पिता की मौत हो गई। तब शव को लेकर वापस आ गए। जगदीश की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। उनके तीन बेटे और एक बेटी है। वह अपनी बेटी की शादी कर चुके थे। अभी तीन बेटे अविवाहित है। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।