Oplus_131072

झांसी। दिल्ली -झांसी रेल लाइन पर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में पाल कालोनी के निकट रेलवे क्रासिंग पर एक युवक ने बाइक खड़ी की, मोबाइल, चाबी रखी और फिर शर्ट उतारकर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया। इससे ट्रेन से कटने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत पहुंच नदी रॉयल सिटी के पास निवासी भरत रायकवार (32) पुत्र शंकरलाल  लोहे के गेट बनाने का काम करता था। हमेशा की तरह सोमवार सुबह लगभग 6 बजे वह घर से बाइक लेकर काम की तलाश में निकला था। इसके बाद वह लगभग 5 किलोमीटर दूर पाल कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा। वहां बाइक खड़ी करके अपना मोबाइल और चाबी रख दी। फिर शर्ट उतारकर वह पटरी की ओर जाने लगा। लोगों ने पूछा तो कुछ नहीं बताया। जब ट्रेन आई तो पटरी पर खड़ा हो गया। ट्रेन से कटने की वजह से भरत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई कमल ने बताया कि परिजन सोच रहे थे कि भरत काम की तलाश में गया है। लेकिन सुबह लगभग 9 बजे पुलिस का फोन आया कि भरत ट्रेन से कट गया। तब हम लोगों को घटना का पता चला। इसके बाद परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। कमल ने सुसाइड क्यों किया, इसके बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन पिछले दो माह से वह डिप्रेशन में चल रहा था। भरत की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। उसकी शादी संगीता से हुई थी। उनके 9 और 6 साल की दो बेटी और एक 5 साल का बेटा है।