• दिल्ी रेस्ट हाउस में खटमलों का रा’य
    झांसी। झांसी से नई दिल्ली तक गाड़ी में काम करने के बाद जब थका मांदा टीटीई आराम की तलब में नई दिल्ली रेस्ट हाऊस पहुंचता है तो वहां उसे खटमलों के भीषण प्रकोप से झूझना पड़ता है जिसके कारण टीटीई स्टाफ को क्षण मात्र को विश्राम तो मिलता नहीं ऊपर से खुजाते खुजाते खाल छिल जाती है और बदन पर चकत्ते पड़ जाते हैं । काफी लम्बे समय से नई दिल्ली रेस्ट हाऊस में खटमल समस्या बने हुए हैं।
    नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन के मीडिया प्रभारी पवन झारखडिय़ा ने बताया कि इस बारे में यूनियन ने हर स्तर पर पत्र व्यवहार एवं वार्ता की है मगर प्रशासन के उपेक्षित एवं गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते कोई भी नतीजा नहीं निकल सका । एक माह पूर्व लगभग ढाई सौ से अधिक टीटीयों ने यूनियन को पत्र लिखकर मांग की थी कि अगर नई दिल्ली में खटमलों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होता तो हम लोग नई दिल्ली नहीं जायेंगे। अंततोगत्वा यूनियन ने फैसला किया है कि 11 अप्रैल तक यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कोई नई दिल्ली जाने वाली गाडिय़ों में कोई टीटीई नहीं जायेगा। मंडल मंत्री आर एन यादव ने आज इस आशय का एक पत्र भी प्रशासन को लिखकर सूचित कर दिया है।