Oplus_131072

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल की अव्यवस्थाओं और वार्डन की हिटलर शाही से परेशान होकर छात्राओं को मजबूरन सोमवार रात को हास्टल में धरना प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने महिला वार्डन की हिटलर शाही के साथ असुरक्षित वातावरण, खाना ठीक नही, मैस के कर्मियों की अभद्रता, कमरों जानवरों का आना, बीमारी में इलाज का संशय आदि पर कार्रवाई की मांग की। 1 साल से लम्बित इन सब मांगो के लिए आधी रात छात्राये गेट पर बैठ गई, कुलपति से मिलने की जिद पर अड़ी रही।

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं असुरक्षा, खराब भोजन और अन्य समस्याओं से जूझ रही हैं। छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सोमवार की मध्यरात्रि को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। छात्राएं हॉस्टल की बेहद खराब स्थिति और प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध थीं।

छात्राओं की प्रमुख मांगे

हॉस्टल में सुरक्षा का अभाव: छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल के बाथरूमों में दरवाजे ठीक से नहीं बंद होते, जिससे उनकी निजता और सुरक्षा खतरे में है।
खराब गुणवत्ता वाला भोजन: मेस में परोसे जाने वाले भोजन में कीड़े, कीलें और अन्य अशुद्धियां मिलती हैं, जिससे कई छात्राएं बीमार हो गई हैं।
वार्डन की उदासीनता: छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल की वार्डन उनकी समस्याओं को अनसुना करती हैं और उन्हें डांटती हैं।
चिकित्सा सुविधाओं का अभाव: जब एक छात्रा बीमार हुई तो उसे समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
पानी की कमी: हॉस्टल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्राओं को काफी परेशानी होती है।

उक्त सभी सभी समस्याओं को लेकर छात्राओं का गुस्सा तब फूटा जब एक छात्रा बीमार पड़ गई और उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाया। छात्राओं ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद अन्य छात्राएं भी उनके समर्थन में आ गईं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश
सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हालांकि, छात्राएं वार्डन को हटाने और हॉस्टल की स्थिति में सुधार लाने की मांग पर अड़ी रहीं। देखना है कि छात्राओं की समस्याओं का समाधान होता है या आश्वासन का झुनझुना मिलेगा।