झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत पर्यावरण एवं गृह रखरखाव विभाग, झाँसी मण्डल द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली निकलने का उद्देश्य आम जनमानस के बीच स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूकता फैलाना रहा I

जागरूकता रैली का आरम्भ चित्रा चौराहा झाँसी से हुआ तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर समापन हुआ | इसी क्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों, शेड और अन्य लोकेशन पर भी स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई l

मंडल द्वारा आयोजित इस जागरूकता रैली में स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों एवं सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा स्वच्छता के संदेशों, बैनर स्वच्छ भारत स्वच्छ स्टेशन और तख्ती पर स्वच्छता स्लोगन के माध्यम से लोगों में स्वच्छता जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया I

अभियान के माध्यम से रेलकर्मियों, उनके परिवारजनों और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं स्वच्छता के फायदे के बारे में भी जागरूक किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया| उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमें अपने भीतर से प्रारंभ करनी होगी और इसे अपने कर्तव्य के रूप में करना होगा| उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने घर को स्वच्छ रखना होगा, फिर अपने मोहल्ले को और यदि हम इस प्रक्रिया को इमानदारी से पूरा करते हैं तो हमारा देश स्वतः ही स्वच्छ होगा और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में पूरे विश्व में जाना जाएगा।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरुप मिश्र,  वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता कौशल किशोर,  वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रिजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित स्काउट्स एवं गाइड्स टीम, सिविल डिफेन्स की टीम, रेलवे सुरक्षा बल की टीम, झाँसी मंडल के खिलाड़ियों, अधिकारीगण और कर्मचारीयों ने भाग लिया|  स्वच्छता स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है ।